RCB Vs DC Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 62वां मुकाबला रविवार (12 मई) को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहां रॉयल चैलेंगर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB Vs DC) की टीमें आमने-सामने थीं. इस शानदार मुकाबले में RCB ने DC बुरी तरह से हरा दिया है. इस हार की वजह से दिल्ली के लिए प्लेऑफ का रास्ता लगभग बंद हो गया है. आइए इस मुकाबले की मैच रिपोर्ट (RCB Vs DC Match Report) पर नजर डालते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. जवाब में पहले बल्लेबाजी करने आई RCB ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से सबसे अधिक रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 52 रन, विल जैक्स ने 29 गेंदों में 41 रन और कैमरून ग्रीन ने 24 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए खलील अहमद और रसिख सलाम ने 2-2 विकेट तो इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव यादव इन तीनों ने 1-1 विकेट हासिल किया.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
RCB के द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई और इस मुकाबले को 47 रनों से गंवा दिया. दिल्ली की तरफ से सबसे अधिक कप्तान अक्षर पटेल ने 39 गेंदों में 57 रन, शाई होप ने 23 गेंदों में 29 रन और जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 8 गेंदों में 21 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान बेंगलुरु की तरफ से गेंदबाजी करते हुए यश दयाल ने 3 विकेट, लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट तो स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, और कैमरून ग्रीन इन तीनों ने 1-1 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें-चेन्नई ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया, जीत के साथ प्लेऑफ की तरफ CSK का एक और कदम
कमेंट