GT Vs KKR Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 63वां मुकाबला सोमवार (13 मई) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT Vs KKR) की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ होंगी.
एक तरफ जहां कोलकाता प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात लगभग डिसक्वालीफाई हो गई है. गुजरात ने 12 मुकाबलों मे केवल 5 में जीत हासिल की है और बाकि के 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, आज देखना होगा कि क्या कोलकाता हो हरा पाती है या नहीं. आइए हेड टू हेड आंकड़ों (GT Vs KKR Head to Head) की मदद से समझते हैं कि आज के मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है.
GT Vs KKR हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस आईपीएल की एक नई टीम है ऐसे में कोलकाता के खिलाफ ज्यादा मुकाबले नहीं हुए हैं. इन दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में केवल 3 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 2 मुकाबले गुजरात के नाम रहे हैं तो वहीं 1 मुकाबले में कोलकाता ने जीत हासिल की है. यानी हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से गुजरात का पलड़ा भारी लग रहा है.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें-RCB Vs DC: बेंगुलरु ने दिल्ली को 47 रन से हराया, अक्षर पटेल का अर्धशतक नहीं आया काम
कमेंट