Lok Sabha Election Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण का मतदान सोमवार (13 मई) को सुबह 7 बजे शुरू हुआ था और 6 बजे समाप्त हो गया. इस चरण में 10 राज्यों के कुल 96 सीटों पर वोटिंग हुई. जिसमें कुल 1717 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई. चौथे फेज के पूरे दिन का वोटिंग प्रतिशत सामने आ चुका है. चौथे चरण में कुल 62.56% वोटिंग हुई है.
यहां देखें राज्यों की वोटिंग प्रतिशत
आंध्र प्रदेश- 68.06%
बिहार- 55.44%
जम्मू कश्मीर- 35.97%
झारखंड- 63.14%
मध्य प्रदेश- 68.20%
महाराष्ट्र- 52.63%
ओडिशा- 63.85%
तेलंगाना- 61.16%
उत्तर प्रदेश- 57.12%
पश्चिम बंगाल- 75.72%
यह भी पढ़ें- चौथे फेज की 15 हाई प्रोफाइल सीटें: 5 केंद्रीय मंत्री, 1 पूर्व मुख्यमंत्री, 2 क्रिकेटर समेत ये दिग्गज मैदान में
कमेंट