प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह गुरुद्वारा तख्त श्री पटना साहिब गए. पीएम मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली दरबार साहिब में मत्था टेका. वह अरदास में शामिल हुए और वहां लाइव कीर्तन भी सुना. पीएम ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा इस्तेमाल किए गए दुर्लभ ‘शस्त्रों’ (हथियारों) के भी दर्शन किए.
मोदी ने चौर साहिब की सेवा की और “सरबत दा भला” के लिए पाठ में बैठे. वहां लंगर रसोई (सामुदायिक रसोई) भी गए, दाल बनाई और गुरुद्वारे में मौजूद संगत को भोजन परोसा.
पीएम ने “कराह प्रसाद” लिया, जिसका भुगतान उन्होंने डिजिटल भुगतान मोड के माध्यम से किया. प्रधानमंत्री को गुरुद्वारा समिति द्वारा “सम्मान पत्र” और सिख बीबीयों द्वारा माता गुजरी जी का चित्र भेंट किया गया.
PM took “karah prasad”, for which he paid through digital payment mode. Prime Minster was presented “Sanmaan Patra” by Gurudwara Committee and portrait of Mata Gujri Ji by Sikh Bibis pic.twitter.com/HTcljWZqeq
— ANI (@ANI) May 13, 2024
कमेंट