शाहजहांपुर: यूपी के जनपद शाहजहांपुर में आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान हो रहा है. इस दौरान विधानसभा जलालाबाद क्षेत्र के गांव औरंगाबाद के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए वोट डालने से इनकार कर दिया है.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव तक आने का रास्ता नहीं है. आग लगने पर फायर ब्रिगेड नहीं आ सकती. चुनाव में पोलिंग पार्टियों को तीन किलोमीटर पैदल चलकर आना पड़ता है. बरसात में पुलिया कट जाती है, जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें होती है. कई बार प्रशासन से भी गुहार लगाई, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.
सेक्टर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया. ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है उनकी समस्या का समाधन करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया की ग्रामिण को मतदान करने के लिए मनाया जा रहा है. फिलहाल मतदान केंद्र सुबह से सुना पड़ा है और ग्रमीण अपनी मांग पर डटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में मारपीट! जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
ये भी पढ़ें- चौर साहिब की सेवा की, दाल बनाई, लंगर खिलाया… देखिए गुरुद्वारा तख्त श्री पटना साहिब में PM की तस्वीरें
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट