दिल्ली शराब घोटाला मामले में अंतरिम जमानत पर बाहर आए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट की बेल शर्तों की अवहेलना का आरोप लगाया है. बीजेपी ने शीर्ष अदालत से केजरीवाल के खिलाफ संज्ञान लेने की अपील की है.
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते हुए शर्त रखी है कि वह अपने ऊपर चल रहे केस के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन वह इसका माखौल उड़ाते हुए कह रहे हैं उनके ऊपर झूठा केस दर्ज हुआ है. भाजपा नेता ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की अवहेलना है. उन्होंने केजरीवाल के बयान कोआपत्तिजनक और कानूनी एवं वैधानिक दृष्टिकोण से उनके अपराध को और ज्यादा बढ़ाने वाला बताते हुए शीर्ष अदालत से संज्ञान लेने की अपील की है.
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि अदालत बड़े अपराधियों को भी पैरोल पर छोड़ते समय लाइव लोकेशन शेयर करने को नहीं कहती है. लेकिन, केजरीवाल को लाइव लोकेशन शेयर करने को कहा गया है.
सुधांशु ने कहा कि केजरीवाल भारत की राजनीति में मूल्यों को ध्वस्त करने के सबसे बड़े प्रतीक बनकर उभरे हैं. जेल से बाहर आने के बाद वह भाषा की मर्यादा तोड़ रहे हैं और अपने इंडी गठबंधन के सदस्यों को आइना दिखाना शुरू कर दिया है. उन्हें अंतरिम जमानत मिलने का पाकिस्तान में स्वागत किया जा रहा है.
सुधांशु त्रिवेदी ने आप छोड़ने वाले नेताओं के आरोपों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने केजरीवाल की तानाशाही के बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत कुछ कहा है. केजरीवाल को अपने नेताओं पर विश्वास नहीं है इसलिए जेल जाने पर उन्होंने स्टार प्रचारक की सूची में सबसे पहले अपनी पत्नी का नाम लिखवाया.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद हनुमान मंदिर में प्रार्थना करने के बाद प्रेसवार्ता की लेकिन एक बार भी उनके मुख पर भगवान श्री राम का नाम नहीं आया. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल की सोच को भ्रष्टाचार की जननी बताया और कहा कि इस सोच ने दिल्ली को सबसे प्रदूषित राजधानी बनाया और आबकारी घोटाले सहित कई घोटाले किए.
कमेंट