महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कमांडर समेत तीन नक्सली ढेर हो गए हैं. पुलिस ने उनके पास से ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं.
दरअसल पुलिस को सोमवार सुबह विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि पेरीमिली दलम के कुछ सदस्य वर्तमान टीसीओसी अवधि के दौरान विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से भामरागढ़ तालुका के कटरांगट्टा गांव के पास वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं. इसके बाद अतिरिक्त एसपी ऑप्स यतीश देशमुख के नेतृत्व में C60 की दो इकाइयों को तुरंत क्षेत्र की खोज के लिए लॉन्च किया गया.
जब टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही थीं, तो उन पर नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी की गई जिसका हमारी C60 टीमों ने जोरदार जवाब दिया. मुठभेड़ के बाद इलाके की तलाशी ली गई तो 1 पुरुष और 2 महिला नक्सली के शव बरामद हुए हैं.
पुलिस को तीन स्वचालित हथियार- 1 AK47, 1 कार्बाइन और 1 INSAS, नक्सली साहित्य और सामान भी मिले हैं. शव मुख्य रूप से पेरिमिली दलम के प्रभारी और कमांडर डीवीसीएम वासु के हैं. अन्य शवों की पहचान की जा रही है. तो वहीं क्षेत्र में आगे की तलाशी और नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
कमेंट