Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान सोमवार (13 मई) को संपन्न हो गया. चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 96 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में तेलंगाना राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल सीट यानी हैदराबाद लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हुई. हैदराबाद में एक तरफ AIMIM चीफ तो दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से माधवी लता मैदान में हैं. हालांकि, हैदराबाद में वोटिंग के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर बीजेपी उम्मीदवार ने बड़ा आरोप लगाया है.
90% बूथों पर हुई गड़बड़ी- माधवी लता
दरअसल, माधवी लता ने आरोप लगाया है कि हैदराबाद लोकसभा सीट के 90% बूथों पर गड़बड़ की गई है. कई जगहों पर तो मरे हुए लोगों के भी वोट डाले गए है. इतना ही नहीं उनका आरोप है कि कई मतदाताओं के नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट भी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आज़मपुरा और गोशमहल में हुए गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करेंगी.
बुर्के की आड़ में डलवाए गए बोगस वोट- माधवी लता
बीजेपी उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि बुर्के की आड़ में बड़े स्तर पर बोगस वोट डलवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि महिला कांस्टेबल बुर्कानशीं महिलाओं के चेहरे का मिलान पहचान-पत्र से नहीं करना चाहती थी. माधवी लता ने कहा कि जब इसको लेकर पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि ये उनकी जिम्मेदारी नहीं है.
अंत में तंग आकर बीजेपी उम्मीदवार ने खुद बुर्का पहनी पहिलाओँ की पहचान करनी शुरू कर दी. उन्होंने बुर्के पहनी महिलाओं से बुर्के हटाने को कहा जिसको लेकर हंगामा हो गया और फिर माधवी लता के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया.
#WATCH | Telangana: BJP candidate from Hyderabad Lok Sabha constituency, Madhavi Latha says, "90% of booths are compromised. Police do not want to instruct female constables to check the face with the voter ID. When I asked the police officer, he said it's not his… pic.twitter.com/zHaKmccCol
— ANI (@ANI) May 13, 2024
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election Phase 4 Voting: चौथे चरण का मतदान संपन्न, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?
कमेंट