Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे, पूर्व मंत्री और RJD नेता तेज प्रताप यादव की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता के साथ धक्का-मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान मंच पर उनकी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बहन और पाटलिपुत्र लोकसभा की उम्मीदवार मीसा भारती भी मौजूद थीं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मीसा भारती ने आज अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसके बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में उनके नामांकन सभा में उनकी मां और भाई तेज प्रताप यादव मंच से लोगों से वोट मांग रहे थे. इसी दौरान तेज प्रताप यादव को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता पर गुस्सा आ गया. जिसके बाद उन्होंने मंच पर उसके साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी. हालांकि, इस दौरान मंच पर मौजूद राबड़ी देवी और मीसा भारती ने पहले तो इस झगड़े को इग्नोर किया. लेकिन तेज प्रताप यादव के बढ़ते गुस्से को देखते हुए बाद में मीसा भारती बाद बीच में जाकर उन्हें छुड़ाने लगती हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में तेज प्रताप यादव ने जिस शख्स को थप्पड़ मारा है वो कोई और नहीं बल्कि RJD के प्रदेश महासचिव केडी यादव हैं.
तेज प्रताप यादव ने मंच पर अपनी ही पार्टी यानी राजद के प्रदेश महासचिव को दो थप्पड़ भी लगाए और उसे लात मार कर नीचे गिरा दिया
उस वक्त मंच पर राबड़ी देवी और मीसा भारती मौजूद थी
ये नए जमाने की सामंतशाही है pic.twitter.com/6hSIFT2BqN
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) May 13, 2024
यह भी पढ़ें-‘हैदराबाद में 90% बूथों पर हुई गड़बड़ी, मरे हुए लोगों के भी डाले गए वोट..’, माधवी लता का बड़ा आरोप
तेज प्रताप यादव ने दी सफाई
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोग सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव की जमकर आलोचना कर रहे हैं. हालांकि, इसको लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने सफाई भी दी है. तेज प्रताप यादव ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा,
“ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हूं, की सिक्के के दो पहलू होते है एक तरफ तो देख लिया आप सभी ने, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे. वो दोनो के बीच में आ के धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का देकर आगे जाने के क्रम में असहाय दर्द महसूस होने पर मुझे खुद को बचाने के लिए अचानक से मजबूरन में इनको साइड करना पड़ा. मेरा मंशा कहीं से भी किन्ही को आहत करने का नहीं रहा है. जनता मालिक मेरे लिए सर्वोपरि है, जनता का मान सम्मान ही हमारा कर्म है.”
ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हूं, की सिक्के के दो पहलू होते है एक तरफ तो देख लिया आप सभी, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे दोनो के बीच में आ के धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का… pic.twitter.com/gsZvz9FRBy
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 13, 2024
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election Phase 4 Voting: चौथे चरण का मतदान संपन्न, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?
कमेंट