लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पीएम मोदी सोमवार (13 मई) को काशी पहुंचे हैं. जहां उन्होंने 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया है. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम मोदी के रोड शो की शुरुआत बनारस हिंदू विश्वविद्याल यानी BHU के गेट से हुआ जो अस्सी के रास्ते गोदौलिया होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पर समाप्त हुआ.
रोड शो के बाद पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया और पूरे विधि-विधान से उनका पूजन-अर्चन किया. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ से लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के लिए आर्शीवाद भी मांगा.
पीएम के नामांकन में शामिल होंगे 12 सीएम, 18 केंद्रीय मंत्री
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लगातर तीसरी बार काशी से नामांकन दाखिल करने वाले हैं. पीएम मंगलवार (14 मई) को नामांकन करेंगे. उनके नामांकन में बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को पीएम के नामांकन में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, 18 केंद्रीय मंत्री समेत 36 से अधिक VIP शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election Phase 4 Voting: चौथे चरण का मतदान संपन्न, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?
कमेंट