DC Vs LSG Head to Head: आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला मंगलवार (14 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC Vs LSG) एक दूसरे का मुकाबला करेंगी. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ऐसे में आइए मैच से पहले हेड टू हेड आंकड़ों (DC Vs LSG Head to Head) की मदद से समझते हैं कि आज किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है.
DC Vs LSG हेड टू हेड
लखनऊ आईपीएल की एक नई टीम है ऐसे में दिल्ली के खिलाफ उसने अब तक केवल 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 3 मुकाबले में लखनऊ को जीत हासिल हुई है तो वहीं केवल 1 मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के नाम रहा है. हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से लखनऊ का पलड़ा भारी लग रहा है. हालांकि,12 अप्रैल को खेले गए इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया था. जिसका बदला आज के मुकाबले में लखनऊ लेना चाहेगी.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, रसीख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक
यह भी पढ़ें-भारत के नए हेड कोच के लिए BCCI ने मांगा आवेदन, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम को मिलेगा नया कोच
कमेंट