पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के उलूबेरिया में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार (14 मई) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. आज अपनी दूसरी और आखिरी जनसभा में उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के लिए घुसपैठिए और रोहिंग्या वोटबैंक हैं.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए पैसों और योजनाओं का नाम बदलकर अपने नाम पर कर देती हैं. मोदी ने हर गांव में पीएम सड़क योजना भेजी, ममता ने उसका नाम बंगाल ग्राम सड़क योजना कर दिया. इसी तरह ममता ने पीएम फसल बीमा योजना, पीएम आवास योजना और जल जीवन मिशन का नाम भी बदल दिया.
अमित शाह ने कहा कि चार चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. इन चरणों में ही मोदी 270 सीट प्राप्त कर बहुमत लेने का काम पूरा कर चुके हैं. अब पांचवें चरण में आपको 400 पार की ओर आगे बढ़ना है. ममता बनर्जी ने घुसपैठियों को खुली छूट दे रखी है. बांग्लादेश से आने वाले इन घुसपैठियों को खुश करने के लिए ममता बनर्जी सीएए का विरोध कर रही हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, ममता दीदी को जितना विरोध करना है, वो करें. एक-एक शरणार्थी को नागरिकता देने का काम नरेन्द्र मोदी करेंगे. ममता बनर्जी यह झूठ बोल रही हैं कि जो कोई भी सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करेगा, उसे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले तेज करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि मां, माटी और मानुष ये ममता दीदी का नारा था, जो अब बदलकर मुल्ला, मदरसा और माफिया हो गया है. ये मस्जिदों के इमाम को वेतन देती हैं लेकिन मंदिर के पंडितों को नहीं. ताजिया निकल सकता है, लेकिन दुर्गा विसर्जन यहां नहीं हो सकता. ममता दीदी कहती हैं कि भाजपा वाले आएंगे, तो लक्ष्मी भंडार योजना बंद कर देंगे. मैं आपको बताकर जाता हूं कि भाजपा कोई भी योजना बंद करने वाली नहीं है, हम लक्ष्मी भंडार योजना में 100 रुपये और बढ़ाएंगे.
उन्होंने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में भाजपा की सीटें बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में जमकर वोटिंग करनी होगी.
यह भी पढ़ें-गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, ब्लॉक किए 1000 ठगों की स्काइप आईडी, डिजिटल अरेस्ट करके लोगों से ऐंठते थे पैसे
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट