DC Vs LSG Match Report: आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला मंगलवार (14 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC Vs LSG) की टीमें आमने-सामने थीं. इस मुकाबले को दिल्ली ने काफी आसानी से अपने नाम कर लिया है. दिल्ली ने आईपीएल 2024 में लखनऊ को दूसरी बार हराया है. आइए इस मुकाबले की मैच रिपोर्ट (DC Vs LSG Match Report) पर नजर डालते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
इस मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय करते हुए दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे अधिक अभिषेक पोरेल ने 33 गेंदों में 58 रन, ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में नाबाद 57 रन और शाई होप ने 27 गेंदों में 38 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नवीन-उल-हक ने 2 विकेट तो अरशद खान और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट हासिल किए.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी
दिल्ली के द्वारा दिए गए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई लखनऊ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर केवल 189 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को 19 रनों से गंवा दिया. लखनऊ की तरफ से सबसे अधिक निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में 61 रन, अरशद खान ने 33 गेंदों में नाबाद 58 रन और क्रुणाल पांड्या ने 18 गेंदों में 18 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इशांत शर्मा ने 3 विकेट तो खलील अहमद, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स इन सभी ने 1-1 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें-न घर है न गाड़ी, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं पीएम मोदी
कमेंट