RR Vs PBKS Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 65वां मुकाबला बुधवार (15 मई) को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR Vs PBKS) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां राजस्थान की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स प्लेऑफ से बाहर हो गई है.
राजस्थान ने 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 8 में जीत हासिल की है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं पंजाब ने भी 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 में जीत हासिल किए हैं और 8 मुकाबले को गंवा दिया है. आइए नजर डालते हैं इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड (RR Vs PBKS Head to Head) पर…
RR Vs PBKS हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में अबतक 27 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 16 मुकाबलों में राजस्थान ने जीत हासिल किए हैं तो वहीं 11 मुकाबले पंजाब के नाम रहे हैं. आईपीएल 2024 में 13 अप्रैल को भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें राजस्थान ने पंजाब को 3 विकेट से हरा दिया था. हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से राजस्थान का पलड़ा भारी है.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, प्रभासिमरन सिंह, राइली रूसो, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा
यह भी पढ़ें-दिल्ली ने लखनऊ को फिर हराया, अरशद खान का तूफानी अर्धशतक नहीं आया काम
कमेंट