रेटिंग्स एजेंसी मूडीज ने भारत को लेकर अच्छी खबर दी है. पहले ही वर्ल्ड बैंक से लेकर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) तक ने भारतीय अर्थव्यवस्था के तेज रफ्तार से बढ़ने का अनुमान जताया है. अब मूडीज भी इस अनुमान पर मुहर लगा दी है. एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है.
मूडीज रेटिंग्स ने कहा कि मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में 6.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. मूडीज के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 8 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है. एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि तेज आर्थिक वृद्धि के साथ मजबूत ऋण मांग से एनबीएफसी क्षेत्र की लाभप्रदता को समर्थन मिलेगा.
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर रेटिंग एजेंसी ने क्या कहा?
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर मूडीज ने कहा कि मजबूत आर्थिक स्थिति उन्हें संपत्ति की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करेगी. मूडीज ने कहा कि तेज आर्थिक वृद्धि के साथ मजबूत लोन डिमांड से NBFC में मजबूत ऋण वृद्धि होगी, जिससे उनकी लाभप्रदता पर बढ़ती वित्तपोषण लागत का प्रभाव कम हो जाएगा और इस सैक्टर में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगी.
रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की विशाल अर्थव्यवस्था में लोगों और व्यवसायों के बीच Loan जरूरतों को पूरा करने में NBFC महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेंगी. सबसे बड़ी 20 NBFC के पास मजबूत बाजार स्थिति और Home Loan या Auto Loan या अन्य विशिष्ट प्रकार के लोन देने का लंबा इतिहास है. एजेंसी के अनुसार, इसके अलावा, इनमें से ज्यादातर का स्वामित्व सरकार या बड़े कॉर्पोरेट ग्रुप्स के पास है, जो तनाव के समय में उनकी फंडिंग को स्थिरता प्रदान करेगा.
RBI और अन्य एजेंसियों ने भी लगाया अनुमान
आपको बता दें कि मूडीज रेटिंग्स द्वारा वित्त वर्ष 2025 का जीडीपी ग्रोथ अनुमान RBI और अन्य एजेंसियों द्वारा लगाए गए अनुमानों से कम है. जबकि डेलॉइट के पूर्वानुमान के बराबर है. गौरतलब है कि RBI, एशियाई विकास बैंक (ADB) और फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 7% की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है. जबकि एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स और मॉर्गन स्टेनली का पूर्वानुमान 6.8% है. डेलॉइट की बात करें तो इसने कहा है कि इकोनॉमी 6.6% की दर से बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर, IMF ने 2024 में भारत की GDP ग्रोथ रेट अनुमान बढ़ाकर 6.8% किया
ये भी पढ़ें- GDP Growth: वित्त वर्ष 2024-25 में GDP ग्रोथ 7% की दर से बढ़ेगी, RBI का अनुमान
ये भी पढ़ें- भारत-ईरान के चाबहार समझौते पर जयशंकर ने संभाला मोर्चा, अमेरिका को याद दिलाई उसकी…
कमेंट