लोकसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत सिटीजनशिप सर्टिफिकेट का पहला सेट जारी कर दिया है. केंद्र सरकार ने CAA लागू करने के बाद 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंप दिए हैं.
Union Home Secretary Shri Ajay Kumar Bhalla today handed over first set of citizenship certificates to some applicants after notification of Citizenship (Amendment) Rules, 2024.@PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts
Press Release-https://t.co/TBDXmfv3F1 pic.twitter.com/o2dnsB3TVL
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) May 15, 2024
गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बरसों से भारत की नागरिकता पाने की जद्दोजहद में लगे 14 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दे दी गई है और उन्हें नागरिकता प्रमाण पत्र भी सौंप दिए.
नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 की अधिसूचना लागू होने के बाद बुधवार को पहली बार 14 लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई. इसी के साथ ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए प्रताणित गैर मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता देने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इसी साल 11 मार्च को नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए को लागू किया था. इस अधिनियम के तहत भारत के तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से सताए गए अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दी जानी है. हालांकि इस अधिनियम का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जा सकता है जो 31 दिसंबर या उससे पहले भारत आए हों. अधिनियम के तहत पड़ोसी देशों से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों ने आवेदन किया था.
कमेंट