केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने पर बुधवार (14 मई) को कहा कि देश में बहुत से लोगों का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ‘विशेष सुविधा’ दी है.
ANI को दिए साक्षात्कार में गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को न्याय की व्याख्या करने का अधिकार है. वे मानते हैं कि उन्हें जमानत दिया जाना सामान्य निर्णय नहीं है. देश में काफी लोग मानते हैं कि केजरीवाल को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है.
झाड़ू को वोट मिलने पर जेल से बाहर आने वाले केजरीवाल के बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का अपमान है. उन्होंने कहा कि उन्हें जमानत देने वाले जजों को विचार करना है कि उन्होंने सही फैसला किया या नहीं. एक व्यक्ति कह रहा है कि चुनाव में जीतने से सुप्रीम कोर्ट दोषी होने के बाद भी उन्हें छोड़ देगा. वहीं स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर गृह मंत्री ने कहा कि वे अभी इस मुद्दे में फंसे हुए हैं और उन्हें बाहर निकलना है.
#WATCH | On Supreme Court granting interim bail to Arvind Kejriwal, Union HM Amit Shah says, "…I believe this is not a routine judgement. A lot of people in this country believe that special treatment has been given…"
"Right now he (Arvind Kejriwal) is stuck in another issue… pic.twitter.com/CYrC3FTmVp
— ANI (@ANI) May 15, 2024
यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता और झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, PS के नौकर के यहां रेड में मिले थे 37 करोड़
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट