सूर्य ने आधी सदी का सबसे विशालकाल और सबसे ताकतवार सौर लहर धरती की ओर फेंकी है. यह विस्फोट X8.7 तीव्रता का था. ये भयावह सौर लहर जिस धब्बे पर 11 मई से 13 मई के बीच दो बार विस्फोट हुआ था उसी से निकली है. ISRO के सूर्ययान (आदित्य-एल1 स्पेसक्राफ्ट) ने इस विस्फोट के दौरान सूर्य से आने वाली सौर लहरों को कैप्चर किया है.
ISRO के मुताबिक इस तूफान की चपेट में भारत और उसके आसपास का इलाका नहीं आया है. इस विस्फोट से ज्यादातर दिक्कत प्रशांत महासागर और अमेरिका के ऊपरी इलाकों में हुई हैं. इसको के अलावा चंद्रयान-2 ने भी इस तूफान को कैप्चर किया है. सूर्य से निकली ऐसी खतरनाक लहर आधी सदी में पहली बार निकली थी जिसकी वजह से धरती पर रेडियो ब्लैकआउट्स हो सकता है. खासतौर पर मेक्सिको में.
यह भी पढ़ें-धारः भोजशाला में खुदाई के दौरान मिले दो आधार स्तंभ, बहुत जल्द सच्चाई आएगी सामने
कमेंट