RR Vs PBKS Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 65वां मुकाबला बुधवार (15 मई) को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR Vs PBKS) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को बड़ी आसानी से हरा दिया है. राजस्थान के द्वारा दिए गए लक्ष्य को पंजाब ने 18.5 ओवर में हासिल करते हुए इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया है.
गौरतलब हो कि 13 अप्रैल को भी इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें राजस्थान ने पंजाब को हरा दिया था. अब पंजाब ने राजस्थान को हराकर पुराना हिसाब किया चुकता कर लिया है. हालांकि, इस जीत से पंजाब को कोई भी फायदा नहीं होगा क्योंकि वो पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.
राजस्थान रॉयल्स की पारी
पंजाब के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए. पंजाब के खिलाफ सबसे अधिक रियान पराग ने 34 गेंदों में 48 रन, आर अश्विन ने 19 गेंदों में 28 रन और कप्तान संजू सैमसन ने 15 गेंदों में 18 रन बनाए.
वहीं इस दौरान पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल चाहर, हर्षल पटेल और कप्तान सैम करन इन तीनों ने 2-2 विकेट हासिल किए तो अर्शदीप सिंह और नेथन एलिस ने भी 1-1 विकेट चटकाए.
पंजाब किंग्स की पारी
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब ने 18.5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिए. PBKS की तरफ से सबसे अधिक कप्तान सैम करन ने 41 गेंदों में नाबाद 63 रन, राइली रूसो ने 13 गेंदों में 22 रन और जितेश शर्मा ने 20 गेंदों में 22 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल और आवेश खान ने 2-2 विकेट चटकाए तो ट्रेंट बोल्ट ने भी 1 खिलाड़ी को पवेलियन की राह दिखाई.
यह भी पढ़ें-‘जब से महिलाएं कमाने लगी लड़ाई-झगड़े और तलाक केस बढ़ गए’, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सईद अनवर का विवादित बयान
कमेंट