SRH Vs GT Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) अब अपने रोमांचक मोड़ पर है. इस बीच गुरुवार (16 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH Vs GT) के बीच एक बेहद शानदार मुकाबला होने वाला है. एक तरफ जहां गुजरात प्लेऑप से बाहर हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद के पास अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है. ऐसे में इन दोनों के बीच आज होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक साबित हो सकता है. मैच से पहले आइए एक नजर इनके हेड टू हेड आंकड़ों (SRH Vs GT Head to Head) पर भी डाल लेते हैं.
SRH Vs GT हेड टू हेड
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइंटस के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 3 मुकाबलों में GT ने जीत हासिल की है तो वहीं केवल 1 मुकाबला SRH के नाम रहा है. 31 मार्च को भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया था. ऐसे में आज के मुकाबले में हैदराबाद अपने हार का बदला लेना चाहेगी. हालांकि, हेड टू हेड आंकड़ों की हिसाब से गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार
गुजरात टाइंटस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, अजमतुल्लाह उमरजई
यह भी पढ़ें-‘जब से महिलाएं कमाने लगी लड़ाई-झगड़े और तलाक केस बढ़ गए’, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सईद अनवर का विवादित बयान
कमेंट