राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल के करीबी विभव कुमार को समन भेजा है. उन पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने का आरोप है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए विभव कुमार को 17 मई को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद संजय सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले में संज्ञान लेंगे और इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे. संजय सिंह ने स्वाती मालीवाल के साथ विभव कुमार के अभद्र व्यवहार की भी बात कही थी.
बता दें कि सोमवार को दिल्ली पुलिस ने बताया कि मालीवाल सिविल लाइंस थाना भी पहुंची थी. पुलिस ने इस मामले में अभी तक लिखित शिकायत नहीं दर्ज की है. वहीं इस मामले में महिला आयोग ने 13 मई को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिखी. आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से अब तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मागी थी.
कमेंट