केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को सीएए के जरिए नागरिकता सर्टिफिकेट के दी है. इसके तहत कई लोगों को भारत की नागरिकता मिल गई है. यानी अब वह भारत के ही नागरिकों की तरह यहां सभी सरकारी योजनाओं और संविधान के तहत मिलने वाले अधिकार का लाभ उठा सकेंगे. बरसों से इस पल का इंतजार कर रहे इन लोगों की कामना अब पूरी हो रही है. ऐसे में इन लोगों ने अपनी पुरानी जिंदगी से जुड़ी कुछ यादों को साझा किया है.
पाकिस्तान में मुसलमान हिंदू लड़कियों का अपहरण कर लेते हैं
पाकिस्तान से आई हिंदू शरणार्थी भावना ने कहा, “वहां (पाकिस्तान) बहुत मुश्किलें थीं.’ लड़कियाँ वहां पढ़ नहीं सकती थीं या अपने घर से बाहर नहीं जा सकती थीं… मुसलमान हिंदू लड़कियों का अपहरण कर लेते हैं और उन्हें जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर देते हैं. लड़कियां इतनी डरी हुई हैं कि घर से बाहर नहीं निकलतीं. जब मैं वहां थी तब मैं बहुत छोटी थी. मुझे अपने घर के अलावा और कुछ याद नहीं है क्योंकि हम बहुत कम घर से बाहर निकलते थे… हमारे परिवार के बहुत से सदस्य अभी भी वहां हैं जो भारत आना चाहते हैं लेकिन उन्हें वीजा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है… हम बहुत खुश हैं अपने ही देश में होना. पीएम नरेंद्र मोदी ने हमारी बहुत मदद की है… हम पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देते हैं… मैं एक शिक्षक बनना चाहती हूं और इस क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को शिक्षित करना चाहती हूं…”,
#WATCH | Delhi: "There were a lot of difficulties there (Pakistan). Girls could not study there or go out of their homes… Muslims kidnap Hindu girls and make them convert to Islam forcefully. Girls are so scared, that they do not go out of their homes. I was very little when I… pic.twitter.com/oyPD5FmjPX
— ANI (@ANI) May 16, 2024
अब हमारे बच्चों को उचित शिक्षा मिलेगी
CAA के जरिए नागरिकता पाने वाले पाकिस्तान के एक और शरणार्थी ने कहा, “जब हम 10 साल पहले यहां आए थे, तो हमारे पास नागरिकता नहीं थी. नागरिकता पाकर हम बहुत खुश हैं. हमें अपने बच्चों के दाखिले (स्कूलों में) में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अब हमारे बच्चों को उचित शिक्षा मिलेगी और हमारा भविष्य बनेगा.” उजियाला होगा…”
ये भी पढ़ें- CAA के तहत सिटीजनशिप सर्टिफिकेट का पहला सेट जारी, 14 शरणार्थियों को दी गई भारतीय नागरिकता
ये भी पढ़ें- Pakistan Islamic Conversion: पाकिस्तान में फिर नाबालिग हिन्दू लड़की का अपहरण, धर्म परिवर्तन, जबरन शादी
कमेंट