मुस्लिम धर्म की हलाला और तीन तलाक जैसे कुरीतियों से परेशान मुस्लिम लड़किया सनातन धर्म में घर वापसी कर रही हैं. उत्तर प्रदेश की बरेली और मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू धर्म में घर वापसी की है. पहला मामला बरेली का है जहां फरहाना नाम की एक मुस्लिम युवती हलाला और तीन तलाक जैसे कुरीतियों से परेशान होकर बीते दिनों अपने हिंदू प्रेमी धर्मवीर के साथ शादी रचा ली. शादी के बाद से फरहाना ने अपना धर्म बदल लिया और अब उसने अपना नाम पल्लवी रखा है.
मुरादाबाद की नरगिस ने भी बदला धर्म
इसके अलावा मुरादाबाद की एक नरगिस नाम की मुस्लिम युवती ने भी अपना धर्म बदल लिया है. नरगिस ने सनातन धर्म में घर वापसी की है. घर वापसी के बाद से नरगिस ने अपना नाम बदलकर मानसी कर लिया है. नरगिस ने हाल ही में अपने घर से भागकर अपने हिंदू प्रेमी सुनील से शादी रचा ली थी. हालांकि, शादी के बाद से उसके घरवाले उसे धमकी दे रहे थे और उसके प्रेमी को फंसाने की कोशिश कर रहे थे जिसके बाद से नरगिस ने अपने प्रेमी के साथ वकील को लेकर थाने पहुंची और कहा कि उसने अपने मर्जी से सनातन धर्म में घर वापसी की है.
यह भी पढ़ें-बरेली की साइना बी ने की घर वापसी, नाम बदलकर रख लिया सोनी, कहा- सनातन में महिलाओं को मिलती है आजादी
कमेंट