उत्तर प्रदेश से घर वापसी का एक और मामला सामने आया है. यूपी के बरेली में तीन तलाक पीड़ित एक मुस्लिम महिला रुबीना ने इस्लामिक कट्टरता और हलाला जैसी कुप्रथाओं से परेशान होकर आखिरकार सनातन धर्म अपना लिया. इसके बाद रुबीना ने अपने हिंदू प्रेमी से विवाह कर लिया.
दरअसल, बरेली की रहने वाली रुबीना का एक मुस्लिम व्यक्ति से निकाह किया था पर ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और उनके पति ने तीन तलाक देकर उनको घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद इंस्टाग्राम के माध्यम से रुबीना को प्रमोद मिले. दोनों के बीच बातचीत धिरे-धिरे काफी आगे बढ़ गई. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगें. आखिरकार दोनों ने शादी करने का निश्चय किया. इसके बाद रुबीना ने सनातन धर्म अपनाने के बाद प्रमोद कश्यप के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली.
रुबीना ने बताया कि उनके पति ने उनका जीवन नर्क बना दिया था. तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाओं से परेशान होकर उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया. रुबीना ने ये भी खुलासा किया कि उनके पूर्वजों ने मुगलों के डर से इस्लाम अपनाया था. रुबीना की आस्था हिंदू देवी-देवताओं में है. रुबीना सनातन धर्म अपनाने के बाद अब प्रीती हो गई हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले सीतापुर में जीनत नाम की एक मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ विवाह कर सनातन धर्म अपना लिया है. सनातन धर्म अपनाने के बाद युवती ने अपना नाम जीनत से बदलकर आरती कर लिया है. तो वहीं उत्तर प्रदेश की बरेली और मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू धर्म में घर वापसी की. बरेली से फरहाना नाम की एक मुस्लिम युवती हलाला और तीन तलाक जैसे कुरीतियों से परेशान होकर अपने हिंदू प्रेमी धर्मवीर के साथ शादी रचा ली. शादी के बाद से फरहाना ने अपना धर्म बदल लिया और अब उसने अपना नाम पल्लवी रखा है. मुरादाबाद से नरगिस ने अपने घर से भागकर अपने हिंदू प्रेमी सुनील से शादी रचा ली थी.
ये भी पढ़ें- Ghar Wapsi: जीनत बनी आरती, इस्लाम छोड़ अपनाया ‘सनातन धर्म’, हिंदू रीति-रिवाज से प्रेमी संग रचाई शादी
ये भी पढ़ें- फरहाना बनी पल्लवी तो नरगिस बनी मानसी, दो मुस्लिम लड़कियों ने की घर वापसी, प्रेमी संग रचाई शादी
कमेंट