Hepatitis A in Kerala: केरल राज्य में अक्सर कोई ना कोई बीमारी का प्रकोप फैलता रहता है. इन दिनों केरल में हेपेटाइटिस ए काफी तेजी से अपना प्रकोप फैला रहा है. लिवर डैमेज करने वाली इस बीमारी से अब तक केरल में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इसके रोक के लिए राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी हेपेटाइटिस ए के मामले में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है. अब तक इसके 2000 से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस खतरनाक बीमारी, लक्षण और इसके बचाव के बारे में…
क्या है हेपेटाइटिस ए?
हेपेटाइटिस ए एक लीवर से जुड़ी बीमारी है जो आमतौर पर खराब पानी पीने और दूषित भोजन करने से होती है. इस बीमारी से हर मरीज को उतनी तकलीफ नहीं होती है. ज्यादतर मरीज इससे आसानी से ठीक हो जाते हैं लेकिन कुछ मामलों में ये घातक भी बन जाता है और लोगों की जान तक चली जाती है. इस बीमारी में वायरस लिवर पर हमला करता है जिससे इंफेक्शन हो जाती है. लिवर इंफेक्शन की वजह से कई बार कुछ मरीज पीलिया के शिकार हो जाते हैं तो कुछ का लिवर पुरी तरह से डैमेज हो जाता है जिससे उनका लिवर फेल हो जाता है. ऐसे में लिवर ट्रांसप्लांट ही एकमात्र उपाय बचता है और इस स्थित में मरीज की मौत की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
हैरानी की बात ये है कि हेपेटाइटिस ए खराब पानी पीने और दूषित भोजन करने के अलावा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने से संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
हेपेटाइटिस ए लक्षण
हेपेटाइटिस ए के कई सारे लक्षण होते हैं-
थकान और कमजोरी होना
अचानक मतली और उल्टी होना
पेट में दर्द होना या बेचैनी होना
मिट्टी या भूरे रंग का मल होना
भूख कम लगना
बुखार होना
गहरे रंग का पेशाब होना
जोड़ों में दर्द होना
त्वचा और आंखों के सफेद भाग का पीला होना अर्थात् पीलिया होना
शरीर में तेज खुजली होना
हेपेटाइटिस ए से बचाव
हेपेटाइटिस ए से बचने के लिए वैक्सीन है. अगर किसी व्यक्ति के अंदर हेपेटाइटिस ए के लक्षण दिख रहे हैं तो उसे तुंरत डॉक्टर की सलाह से इसका वैक्सीन लेना चाहिए. डॉक्टर बताते हैं कि अगर सही समय पर हेपेटाइटिस ए का पता लग जाए तो उसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. ऐसे में संक्रमित लोगों से दूर रहना, बाहर का खाना अवॉइड करना और बार-बार हाथ धोते रहना चाहिए. इसके बावजूद भी अगर हेपेटाइटिस ए से आप संक्रमित हो जाते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें-TMC नेताओं के घर पर CBI की छापेमारी, विधानसभा चुनाव बाद हुई हिंसा से जुड़ा है मामला
कमेंट