देवबंद में स्थित इस्लामिक स्टडी सेंटर दारुल उलूम की इमारत के आगे अब मुस्लिम युवतियों और महिलाओं को फोटो और रील बनाने पर रोक लगा दिया गया है. दारुल उलूम इंतजामिया कमेटी ने इस पर पांबदी लगाते हुए पुरे परिसर में महिलाओं के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. जिसको लेकर अब विवाद हो रहा है. दरअसल, ये पाबंदिया केवल मुस्लिम युवतियों और महिलाओँ पर लगाई गई हैं. पुरुषों या छात्रों पर इस तरह का कोई पांबदी नहीं लगाई गई है.
दारुल उलूम की लाइब्रेरी और अन्य इमारत को देखने के लिए अक्सर महिलाएं वहां जाती रहती थी लेकिन अब प्रतिबंध लगने के बाद से कोई भी महिला परिसर में नहीं जा सकेंगी. हालांकि, इसको लेकर मुस्लिम समाज के कुछ लोगो का कहना है कि ये पाबंदिया केवल महिलाओं पर ही क्यों पुरुषों पर भी लागू होनी चाहिए थी या फिर परिसर में मोबाइल पर ही प्रतिबंध लगा देना चाहिए था.
यह भी पढ़ें-इस वजह से मारपीट की बात स्वीकारने के बाद मुकर गई APP, स्वाति मालीवाल ने किया खुलासा
कमेंट