MI Vs LSG Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला शुक्रवार (17 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया है. जहां लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हरा दिया. हालांकि, इस जीत से लखनऊ को कोई फायदा नहीं होने वाला है. मुंबई और लखनऊ दोनों टीमें प्लेऑफ से बाहर हो गई हैं. हालांकि, इन दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा. आइए इस मुकाबले की मैच रिपोर्ट (MI Vs LSG Match Report) पर नजर डालते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 214 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से सबसे अधिक निकोसल पूरन ने 29 गेंदों में 75 रन, कप्तान केएल राहुल ने 41 गेंदों में 55 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 22 गेंदों में 28 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नुवान तुषारा और और पीयूष चावला इन दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए.
मुंबई इंडियंस की पारी
लखनऊ की तरफ से दिए गए 215 के लक्ष्य का पीछा करने आई मुंबई ने इस मुकाबले को 18 रन से गंवा दिया. मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर केवल 196 रन ही बना पाई. मुंबई की तरफ से सबसे अधिक रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में 68 रन, नमन धीर ने 28 गेंदों में नाबाद 62 रन और डेवाल्ड ब्रेविस ने 20 गेंदों में 23 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नवीन-उल-हक और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट तो क्रुणाल पांड्या और मोहसिन खान ने 1-1 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें-इस वजह से मारपीट की बात स्वीकारने के बाद मुकर गई APP, स्वाति मालीवाल ने किया खुलासा
कमेंट