नूंह में एक बस में आग में आग लगने से कम से कम आठ श्रद्धालुओं के हताहत होने की आशंका है. जिला प्रशासन का कहना है कि इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं.
जिला प्रशासन ने हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं की है. झुलसे यात्रियों को गुरुग्राम भेजा रहा है. जिला प्रशासन ने ऑन कॉल ड्यूटी सभी डॉक्टरों विशेषकर सर्जनों को तुरंत दुर्घटनास्थल पहुंचना होगा. यह हादसा देररात का बताया जा रहा है.
बता दें कि इस बस में कुल 60 लोग यात्रा कर रहे थे. इसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. आग लगने की वजह अभी पता नहीं लग पाई है. हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. लेकिन इसकी अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है.
कमेंट