किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से तीन पाकिस्तानी छात्रों के मारे जाने की खबर सामने आई है. किर्गिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार 13 मई को किर्गिज छात्रों और मिस्र के मेडिकल छात्रों के बीच लड़ाई का एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर होने के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया और स्थानीय छात्रों ने विदेशी छात्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद भारतीय दूतावास और भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
चूंकि भारतीय और पाकिस्तानी दिखने में एक जैसे लगते हैं, इसलिए भारतीय छात्रों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है. इसलिए किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास और भारतीय विदेश मंत्रालय ने किर्गिस्तान में रहने वाले भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है और उन्हें घरों के भीतर ही रहने की सलाह दी है.
भारतीय दूतावास ने क्या कहा?
किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें. हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है.’
भारतीय विदेश मंत्रालय ने घरों के अंदर रहने की सलाह दी
भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘हम भारतीय छात्रों के संपर्क में हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें.’
विदेश मंत्री का बयान
भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी किर्गिस्तान में हुई हिंसा के बाद वहां के हालातों पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि ‘हम भारतीय छात्रों की भलाई के लिए बिश्केक में हालात पर नजर रखे हुए हैं. हालात फिलहाल नियंत्रण में है. हालांकि भारतीय छात्रों को फिलहाल घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी जाती है और दूतावास के संपर्क में रहें.’
किर्गिज मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिश्केक में मेडिकल शिक्षण संस्थानों के कुछ छात्रावासों, पाकिस्तान सहित अन्य देशों के छात्रों के निजी आवासों पर हमला किया गया. बता दें कि इन छात्रावासों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के स्टूडेंट्स रहते हैं. किर्गिज छात्रों द्वारा पाकिस्तान की कुछ फीमेल स्टूडेंट्स को परेशान करने का मामला भी सामने आया है. कई छात्रों के घायल होने की भी खबर है. हालांकि पाकिस्तानी छात्रों के खिलाफ हुई हिंसा की वजह का अभी पता नहीं चल सका है.
कमेंट