स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है. इस मेडिकल रिपोर्ट में उनके आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टी की है. दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में 16 मई को उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया था. एमएलसी की रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि स्वाति के शरीर में कुल चार चोट के निशान हैं.
आपको बता दें कि शनिवार को स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई. रिपोर्ट के अनुसार स्वाति को चार जगह चोट आई है. दाहिने गाल पर आंख के नीचे और बाएं पैर पर चोट के निशान पाए गए हैं. मालीवाल ने मेडिकल टेस्ट के दौरान कहा था कि उनके सिर पर भी मारा गया था.
बता दें कि स्वाति ने अपने एक्स अकाउंट पर पहले अरविंद केजरवाल की फोटो लगाई थी जिसमें वो सलाखों के पीछे दिखाई दे रहे थे. स्वाति ने अब वो फोटो अपने एक्स अकाउंट से हटा दी है.
गौरतलब है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव के खिलाफ गुरुवार को FIR दर्ज कर ली थी. इसमें उनके खिलाफ गंभीर और गैरजमानती धाराएं लगाई गई हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी बिभव कुमार की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- CM आवास में थप्पड़ मारा, लातों से पेट और बॉडी पर अटैक… जानिए स्वाति मालीवाल के FIR में विभव पर क्या-क्या लगे आरोप?
ये भी पढ़ें- मारपीट की बात स्वीकारने के बाद पलटी आम आदमी पार्टी, कहा- झूठ बोल रही स्वाति मालीवाल
कमेंट