स्वाति मालीवाल से मार-पीट मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बिभव कुमार को दिल्ली सीएम आवास से कुछ समय पहले हिरासत में लिया था.
दरअसल, दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि विभव दिल्ली में ही सीएम हाउस में मौजूद हैं. जानकरी के अनुसार बिभव कुमार ने अपनी शिकायत को लेकर जो मेल भेजा था उसका आईपी एड्रेस भी दिल्ली पुलिस ने ट्रैक किया था. आखिरकार पुलिस ने उसे दिल्ली सीएम आवास से पकड़ लिया. पुलिस बिभव को सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेकर गई थी. इस दौरान AAP के लीगल सेल के प्रमुख संजीव नासियार ने पुलिस स्टेशन में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें साइड कर दिया.
आपको बता दें कि बिभव पर स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि उसने उनके साथ सीएम आवास में मारपीट की. जिसके बाद दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में लग गई. तो वहीं शनिवार को स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें उनके शरीर पर चार जगह चोट की पुष्टि हुई है.
बिभव ने भी दर्ज कराई शिकायत
आपको बता दें कि इस मामले में आरोपी बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने मालीवाल पर अनधिकृत प्रवेश, गाली-गलौच और धमकी देने का आरोप लगाया और इस मामले के पीछे बीजेपी का हाथ होने की आशंका जताई थी.
ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, हिरासत में आरोपी विभव कुमार
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल मामले को लेकर केजरीवाल के खिलाफ BJP महिला मोर्चा का प्रदर्शन, हाथों में चूड़ियां लेकर की ये मांग
दिल्ली पुलिस ने सीन को रीक्रिएट किया
तो वहीं शुक्रवार यानी 17 मई को स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस पहुंचकर सीन को रीक्रिएट किया. शाम 4:40 पर FSL की एक टीम मुख्यमंत्री आवास पर जांच के लिए पहुंची, इस दौरान दिल्ली पुलिस की भी एक टीम मौजूद थी. करीब आधे घंटे के बाद यानी 5:15 पर FSL की टीम अपनी जांच के बाद वापस लौट गई. 6:15 बजे FSL की टीम अपनी अत्यधिक और हेवी इक्विपमेंट के साथ वापस मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची.
इसके बाद 6:23 पर दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची. और करीब आधे घंटे बाद 7 बजकर पांच मिनट पर मालीवाल सीएम आवास से बाहर निकलीं. करीब 5 घंटे बाद दिल्ली पुलिस और एफएसएल की टीम सीएम आवास से रात 12.15 बजे निकली. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कुछ सीसीटीवी कैमरों का डेटा पेन ड्राइव में लिया है. पुलिस आज भी जांच के लिए दोबारा सीएम आवास जा सकती है.
कमेंट