बिहार के छपरा में हुए मदरसा बम विस्फोट मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं. जांच के लिए पहुंची राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम को मदरसा से विस्फोटक बनाने के सामान मिले हैं. आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने पुलिस के साथ चलाए गए तलाशी अभियान का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है.
आयोग द्वारा एक्स पर साझा इस वीडियो में मदरसे के अलमारी से विस्फोटक बनाने का सामान निकलता दिखाई दे रहा है. इसके अवाला ये भी खुलासा हुआ है कि 15 बच्चों में से 14 बच्चे मदरसा से गायब कर दिए गए हैं जबकि दो मौलाना फरार है.
मदरसा में बम बनाने की जांच के लिए बिहार का दौरा करने पहुंचे बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने दावा किया है कि मोतीराजपुर गांव में अवैध ढंग से चल रहे मदरसा दारूल उलूम बरकतिया रिजविया गुलशन ए बगदाद में बम बनाते समय धमाका हो गया. इस हादसे में मुजफ्फरपुर से वहां ला कर रखे गए एक बच्चे को गम्भीर चोटें आई हैं. उसे इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
तो वहीं बम बना रहे मौलाना इमामउद्दिन की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मदरसे में 15 बच्चे थे, बाकी 14 बच्चे गायब कर दिए गए हैं. आयोग के अनुसार इसमें अधिकतर बच्चे कटिहार के रहने वाले हैं. इस घटना में दो मौलाना और थे जो कि फरार हैं. मदरसे का सदर भी फरार है.
प्रियंक कानूनगो ने बताया कि मदरसा अवैध है और सरकार के पास उसका कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. मदरसा में क्रूड बम बनाने में इस्तेमाल करने के लिए रखे हुए एक पॉलिथीन में बंद बंदूक वाले छर्रे व नुकीली सुइयां मिलीं हैं. कानूनगो ने कहा कि पुलिस को जब्ती बनाने के लिए निर्देशित किया है. पुलिस ने बच्चे को आरोपी बना लिया है जो कि प्रथमदृष्टया अतिशयोक्तिपूर्ण प्रतीत होता है, क्योंकि बच्चे तो मदरसे में दीनी तालीम के लिए दाखिल थे, ऐसे में मदरसे वाले मौलवी यदि बच्चों से बम बनवाए तो विधि के अनुसार मदरसा संचालकों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
कानूनगो ने बताया कि मदरसा से कुछ धार्मिक झंडे व साहित्य भी मिले हैं. कट्टरपंथी गतिविधियों के अलावा चूंकि यहां चुनाव भी चल रहा है इसलिए बच्चों का इस्तेमाल कर बनाए गए बम का उपयोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए किए जाने की सम्भावना पर भी जांच करने के निर्देश दिए हैं. आयोग के इस दौरे के बाद जिले की राजनीति गर्मा गई है. बीजेपी के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके लिए ही बम बनाए जा रहे थे. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है.
कमेंट