आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करने से पहले आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज हमें इकट्ठा होना पड़ा क्योंकि भाजपा ने आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए ऑपरेशन झाड़ू चलाया है.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा के लिए आम आदमी पार्टी और बड़ी चुनौती बन सकती है. इसके पहले कि आम आदमी पार्टी भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बने ऑपरेशन झाड़ू चलाकर पार्टी को खत्म कर दिया जाए. आने वाले समय में चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के बैंक खातों को सीज करना, दफ्तर को खाली कराकर सड़क पर लाना और पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना ये तीन प्लान बनाए गए हैं.
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, ये एक विचारधारा है. जैसे हमने ईमानदारी से दिल्ली और पंजाब में काम किया. ये विचारधारा पूरे देश में तेजी से फैल रही है. लोग जैसी सरकारों का सपना देखते थे हमने दिल्ली और पंजाब में किया. मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ और बिजली दे दी. भाजपा काम नहीं कर पा रही है इसलिए वो चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करे.
यह भी पढ़ें-‘आजमगढ़ में सपा के लोग पिकनिक मनाने आए हैं, चुनाव बाद पहचानेंगे भी नहीं’: सीएम योगी
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट