देवास के बरौठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेताखेड़ी के समीप गोवध का मामला सामने आया है. यहां रविवार सुबह गौमांस की तस्करी करने से पहले ही ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद बरोठा पुलिस को सौंप दिया. घटना के विरोध में हिन्दू संगठन के लोगों ने सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया है.
पुलिस के अनुसार, ग्राम खेताखेड़ी निवासी किसान सुनिल चौधरी ने बताया कि उनकी दो गायों को अज्ञात लोगों ने निशाना बनाया. रात को गाय खेताखेड़ी कांकड़ पर बंधी हुई थी. वह रोज की तरह रविवार सुबह खेत पहुंचा तो कुछ लोग गाय के अवशेष थैलों में भर रहे थे. करीब 6-7 लोग थे. किसान ने गांव वालों को सूचना दी. वह वहां पहुंचा तो आरोपितों ने उसे धमकाया. इतने में गांव वाले भी वहां पहुंच गए. मौका देखकर सभी लोग भागने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने एक एक युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया.
इसके बाद हिन्दू संगठन के लोग भी वहां पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे बाद चक्काजाम खत्म कर दिया. पुलिस ने आरोपित आमीन पुत्र याकूब शाह निवासी बड़ा बाजार मोमन टोला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निगम की टीम के साथ उसके मकान पर पहुंच कर मकान तोड़ने की कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस और इस मामले की छानबीन कर रही है.
जिला गोरक्षा प्रमुख रमेश कौशल ने बताया कि रविवार सुबह हमारे पास सूचना आई की खेताखेड़ी क्षेत्र में गोकशी हुई है. हम मौके पर पहुंचे तो वहां कुछ थैले मिले, जिसमें गोवंश के अवशेष थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बरोठा थाना प्रभारी प्रतीक राय ने बताया कि कुछ लोगों ने गोवंश की हत्या की है. गांव वालों ने आमीन पुत्र याकूब को पकड़ा है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. बाकी के आरोपितों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें-‘इंडी गठबंधन देश को आगे नहीं बढ़ा सकता..’, प्रयागराज में विपक्ष पर जमकर बरसे अमित शाह
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट