SRH Vs PBKS Match Report: आईपीएल 2024 का 69वां मुकाबला रविवार (19 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जहां सनराइजर्स हैदाराबाद और पंजाब किंग्स (SRH Vs PBKS) की टीमें आमने-सामने थी. इस शानदार मुकाबले को हैदराबाद ने जीत लिया है. इस जीत के साथ हैदराबाद टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. आगे इस लेख में हम आपको इसकी मैच रिपोर्ट (SRH Vs PBKS Match Report) बताने वाले हैं.
पंजाब किंग्स की पारी
इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 214 रन बनाए. पंजाब की तरफ से सबसे अधिक प्रभसिमरन सिंह ने 45 गेंदों में 71 रन, राइली रूसो ने 24 गेंदों में 49 रन और अथर्व तायडे ने 27 गेंदों में 46 रन बनाए.
वहीं इस दौरान हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए टी नटराजन ने 2 विकेट तो कप्तान पैट कमिंस और विजयकांत वियसकांथ ने 1-1 विकेट हासिल किए.
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी आसानी से इसको हासिल कर लिया. हैदराबाद ने 19.1 ओवर में 215 रन बना लिए और 4 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. हैदराबाद की तरफ से सबसे अधिक अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 60 रन, हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंदों में 42 रन और नीतीश कुमार रेड्डी ने 25 गेंदों में 37 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट तो हरप्रीत बराड़ और शशांक सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें-‘अयोध्या में भगवान राम के बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण मुस्कराएंगे..’, बलिया में बोले सीएम मोहन यादव
कमेंट