पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को उत्तर-पूर्व दिल्ली लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी, उत्तर-पश्चिम दिल्ली से उम्मीदवार योगेन्द्र चंदोलिया और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा से प्रत्याशी कमलजीत शेरावत के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी केवल मां-बहन-बेटियों को अपमानित करने का काम करती है. केजरीवाल ने दिल्ली वालों को अच्छी सड़कें नहीं दी, पीने का पानी नहीं दिया, यमुना जी का शुद्धिकरण नहीं किया, केवल शराब की नदियां बहाई, शराब घोटाला किया, एक पर एक बोतल फ्री दी, दिल्ली को डुबाने का महापाप अरविंद केजरीवाल ने किया है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी अहंकारी पार्टी बन गई है. केजरीवाल अहंकार से भरे व्यक्ति हैं. उनको ये जवाब तो देना चाहिए कि अगर कोई, महिला जो उन्हीं की पार्टी की राज्यसभा सदस्य हैं, आपसे कुछ पूछती है. आप अहंकार में उनसे ही बात करने से इनकार कर देते हैं. आपके लोग एक बेटी, एक बहन के साथ दुर्व्यवहार करते हैं ये आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना है. दुर्व्यवहार भी केवल शब्दों में नहीं बल्कि पिटाई जैसी चीजें भी होती है. महिला का अपमान भारतीय संस्कृति और संस्कारों में नहीं है. यह वो भारत है, जहां एक द्रौपदी का अपमान हुआ था तो महाभारत हो गई थी और दुर्व्यवहार करने वालों का वंश सहित विनाश हो गया था. न आप बचेंगे और न ही आपकी पार्टी बचेगी. केजरीवाल ईमानदारी का चोला पहन के राजनीति में आए और सबसे बड़े बेईमान हो गए. आप में धूर्तता की पराकाष्ठा है. इसलिए आपका भला नहीं होने वाला, यह अहंकार और बेईमानी आपको ले डूबेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि केजरीवाल अब नौटंकीवाल बन गए हैं. आम आदमी पार्टी की नौटंकी देखिए कि झगड़ा उनके घर, परिवार का और प्रदर्शन करने हमारे यहां आ रहे हैं. हमने दुर्गा सप्तशती में पढ़ा है कि, रक्त बीज था, युद्ध में जहां-जहां उसका खून गिरता था उस खून की एक बूंद से और एक रक्त बीज राक्षस पैदा हो जाया करता था. वह रक्त बीज थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल तो भ्रष्ट बीज हैं, जहां-जहां उनकी पार्टी जीतती है वहां-वहां भ्रष्टाचार का तंत्र ही खड़ा हो जाता है. इन्होंने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए. ईमानदारी की सौगंध खाने वाला सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला.
अधेड़ उम्र के राहुल को सौंप रहीं सोनिया गांधी
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी अधेड़ उम्र के राहुल गांधी को रायबरेली की जनता को सौंप रही हैं. कांग्रेस आज वोट देने के लायक नहीं बची है, लेकिन मैडम सोनिया गांधी रायबरेली की जनता से कहती है कि मैं अपना बेटा सौंप रही हूं. राहुल गांधी की उम्र 54 साल हैं लेकिन मैडम सोनिया ऐसे कह रही हैं जैसे 3-4 साल का दूधमुंहा बच्चा हो. इसका मतलब है कि सोनिया को ही राहुल पर भरोसा नहीं है कि वो रायबरेली सीट से जीत हासिल करेंगे. ये खुद अपने आप से संभल नहीं सकते, इसलिए जनता इन्हें संभालें. जो खुद नहीं संभल सकते वो देश क्या संभालेंगे. ये कांग्रेस कभी भी देश और जनता का भला नहीं कर सकती है.
मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनेगा भारत
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली, सम्पन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है. पहले छोटे-छोटे देश हमें डराते थे, पाकिस्तान भी आंखें दिखाता था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कह दिया कि, हम किसी को छेड़ेंगे नहीं और हमें किसी ने छेड़ा तो छोड़ेंगे भी नहीं. एक ही उदाहरण देखिए कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा था, भारत के बच्चे भी वहां फंसे हुए थे, मोदी ने एक फोन रूस के राष्ट्रपति और एक फोन यूक्रेन के राष्ट्रपति को कर कहा कि जब भारत के बच्चे हाथों में तिरंगा झंडा लेकर निकलें तो युद्ध थम जाए और जब बच्चे भारत माता की जयकारे लगाते हुए निकले तो दोनों तरफ से युद्ध थम गया और हमारे बच्चे सुरक्षित निकल आए. भारत के बच्चों के पीछे-पीछे पाकिस्तान और बांग्लादेश के बच्चे भी निकल आए. एक-एक कर सारे मुद्दे हल हो गए. मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी के नेतृत्व में ही भारत विश्व गुरू बनेगा और दुनिया को दिशा दिखाएगा.
यह भी पढ़ें-Ahmedabad: मदरसे के सर्वे के दौरान प्राचार्य पर हमला मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 अभी भी फरार
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट