लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 5वें चरण का मतदान सोमवार (20 मई) को हुआ. इस चरण में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान कराया गया. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, ओडिशा की 5, बिहार की 5, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट पर वोटिंग हुई. पांचवें चरण में कुल 695 उम्मीदवारोंं ने अपनी किस्मत पर दांव लगाया. पांचवें फेज की 5बजे तक की वोटिंग प्रतिशत जारी हो गई है. 5 बजे तक 56.68% मतदान हुए हैं.
राज्यों की वोटिंग प्रतिशत-
बिहार- 52.35%
जम्मू और कश्मीर- 54.21%
झारखंड- 61.90%
लद्दाख- 67.15%
महाराष्ट्र- 48.66%
ओडिशा- 60.55%
उत्तर प्रदेश- 55.80%
पश्चिम बंगाल- 73.00%
यह भी पढ़ें-‘अयोध्या में भगवान राम के बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण मुस्कराएंगे..’, बलिया में बोले सीएम मोहन यादव
कमेंट