ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है. रईसी 19 मई को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने गए थे. हालांकि, वहां से लौटने के दौरान ईरान के वरजेघन शहर में उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें इब्राहिम रईसी समेत विदेश मंत्री होसैन की भी मौत हो गई है. रईसी की मौत के बाद से पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर सांत्वना व्यक्त की है.
कौन बनेगा ईरान का नया राष्ट्रपति
रईसी की मौत के बाद से अब ईरान का राष्ट्रपति कौन बनेगा? अगर आपके दिमाग भी यही सवाल है तो बता दें कि ईरान के संविधान के अनुसार अगर राष्ट्रपति की मौत उनके कार्यकाल के समाप्त होने से पहले हो जाती है तो ईरानी संविधान के आर्टिकल 131 के तहत प्रथम उपराष्ट्रपति को अस्थायी तौर पर अधिकतम 50 दिनों के लिए राष्ट्रपति की गद्दी दी जा सकती है. हालांकि, इसके लिए ईरान के सर्वोच्य नेता यानी आयतुल्ला खामनेई की मंजूरी लेनी होती है
बता दें कि ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर हैं जिनकी नियुक्ति रईसी ने किया था. ऐसे में अब उन्हें अगले चुनाव तक राष्ट्रपति का कार्यभार सौंपा जा सकता है. गौरतलब है कि इब्राहिम रईसी साल 2021 में राष्ट्रपति चुने गए थे और साल 2025 अगला चुनाव होने वाला था. हालांकि, अचानक उनकी मृत्यु के बाद 50 दिन से अंदर फिर से चुनाव कराने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें-ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत, अजरबैजान की पहाड़ियों में मिला मलबा
कमेंट