गुजरात ATS ने सोमवार (20 मई) को बड़ी कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. सेन्ट्रल एजेंसियों की इनपुट के आधार पर ATS ने इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. फिलहाल पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ की जा रही है. इन चारों का कनेक्शन आंतकी संगठन ISIS से होने की संभावनाएं जताई जा रही है.
अब तक आई जानकारी के मुताबिक ये चारों आतंकी श्रीलंका से चेन्नई होते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां गुजरात ATS ने उन्हें धर दबोचा है. इनमें से 2 आंतकी श्रीलंका के नागरिक बताए जा रहे हैं तो वहीं बाकि के 2 इस्लामिक स्टेट से तालुकात रखते हैं. हालांकि, अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि ये चारों आतंकी आखिर गुजरात किस लिए आए थे. फिलहाल इन आतंकियों से अहमदाबाद आने के मकसद को लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें-चीन का गुणगान गाने वाले मुइज्जू को जिनपिंग ने दिया बड़ा झटका, कर्ज वसूली को लेकर मालदीव पर कसा शिकंजा
कमेंट