नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार और उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे. वो आज सुबह बिहार के पूर्वी चंपारण में जनसभा को संबोधित करने के साथ आज के प्रचार का श्रीगणेश करेंगे. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है.
प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं. भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे पहले सुबह 11 बजे पूर्वी चंपारण में जनसभा को संबोधित करने के बाद महाराजगंज पहुंचेंगे. यहां उनकी जनसभा दोपहर 12:30 बजे होनी है. यहां से वो सीधे प्रयागराज पहुंचेंगे. यहां उनकी जनसभा दोपहर बाद पौने चार बजे होगी. प्रयागराज से प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. यहां वो शाम पांच बजे नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट