KKR Vs SRH Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 71वां मुकाबला मंगलवार (21 मई) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला होगा. इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. ऐसे में आज का ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम होने वाला है. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले में कौन किसपर भारी पड़ने वाला है आइए हेड टू हेड आंकड़ों (KKR Vs SRH Head to Head) की मदद से समझते हैं.
KKR Vs SRH हेड टू हेड
इन दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 17 मुकाबलों में कोलकाता ने जीत हासिल की है तो वहीं केवल 9 मुकाबले ही सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहे हैं. लीग स्टेज में 23 मार्च को भी इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें कोलकाता ने जीत हासिल किया था. हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से तो कोलकाता का पलड़ा भारी लग रहा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार
यह भी पढ़ें-गुजरात हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, अब सालों तक पेन्डिंग नहीं रहेंगे मामले, स्पेशल कोर्ट का गठन
कमेंट