राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में एक सप्ताह बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के द्वारा कथित तौर पर स्वाति मालीवाल के साथ किए गए मारपीट की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने SIT का गठन किया है. जिसका नेतृत्व एडिशनल डीसीपी (उत्तर) अंजिता चेप्याला करेंगी.
13 मई को हुई थी स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट
गौरतलब हो कि बीते 13 मई को अरविंद केजरीवाल के आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल उनसे मिलने गई थी. जहां कथित तौर पर सीएम के पीए बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. जिसको लेकर 3 दिन बाद स्वाति मालीवाल ने केस दर्ज करा दिया. जिसके बाद बीते 18 मई को पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. 19 मई को कोर्ट में उनकी पेशी हुई जहां कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. वहीं अब इस मामले में जांच के लिए एसआईटी गठन कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-‘पहले मैं लेडी सिंघम थी अब BJP एजेंट बन गई..?’, स्वाति मालीवाल ने AAP को घेरा
कमेंट