रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम की रिमांड अवधि समाप्त होने पर ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के अवासीय कोर्ट में पेश किया. अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया.
ईडी ने दोनों आरोपितों से 12 दिन तक रिमांड पर पूछताछ की. ईडी ने दोनों को छह मई को गिरफ्तार किया था. ईडी की छापेमारी में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर जहांगीर सहित अन्य के घर से 35.23 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. मामले में ईडी ने दो दिनों तक पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को भी गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल, ईडी आलमगीर आलम से रिमांड पर पूछताछ कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट