RR Vs RCB Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 72वां मुकाबला बुधवार (22 मई) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR Vs RCB) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद से क्वालीफायर 2 खेलेगी. आज का मुकाबला काफी अहम हैं और इस मुकाबले में हारने वाली टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी. ऐसे में आइए हेड टू हेड आंकड़ों की मदद से समझते हैं कि राजस्थान और बेंगलुरु के बीच किसका पलड़ा भारी है.
RR Vs RCB हेड टू हेड
राजस्थान और बेंगलुरु के बीच आईपीएल में अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 15 मुकाबलों में बेंगलुरु ने जीत हासिल की है तो वहीं 13 मुकाबले राजस्थान के नाम रहे हैं. इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से RCB का पलड़ा भारी लग रहा है. हालांकि, बीते 6 अप्रैल को इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान ने बेंगलुरु को हरा दिया था. ऐसे में आज का मुकबला काफी दिलचस्प होने वाला है.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें-World Para Athletic 2024: भारतीय खिलाड़ियों ने का कमाल, सुमित, मरियप्पन ने जीता स्वर्ण
कमेंट