पुणे पोर्शे हिट एंड रन केस का मामला इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, 18 मई की रात को एक बिल्डर के नाबालिग बेटा 12वीं की परीक्षा पास होने की खुशी में पब से पार्टी करके लौट रहा था. इस दौरान उसने अपनी पोर्शे गाड़ी से एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार आईटी इंजीनियर युवक-युवती की मौत हो गई.
इस घटना के महज 15 घंटों के अंदर ही कुछ शर्तो के साथ जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड कोर्ट ने आरोपी को रिहा कर दिया. हालांकि, पुलिस ने जुवेनाइल बोर्ड के फैसले को सेशन कोर्ट में चैलेंज किया है. जहां कोर्ट में पेशी के दौरान लोगों ने आरोपी के पिता पर स्याही फेंकी है. ये घटना इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है और इसको लेकर अब सेशन कोर्ट में सुनवाई हो रही है.
#WATCH | Pune car accident case | People throw ink at the police van in which the father of the minor accused was brought to court. pic.twitter.com/spGvwhCi1Y
— ANI (@ANI) May 22, 2024
यह भी पढ़ें-‘तुम्हारी हजारों की फौज पर अकेले ही पडूंगीं भारी..’, स्वाति मालीवाल ने AAP नेताओं को ललकारा
कमेंट