नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पहली बार स्वाति मालीवाल के साथ उनके आवास पर हुई मारपीट के बारे में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उनके इस बयान के बाद स्वाति मालीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि जिनके ड्राइंग रूम में उन्हें पीटा गया, वे निष्पक्ष जांच चाहते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 13 मई को उनके आवास पर हुई मारपीट की कथित घटना पर एक साक्षात्कार में अपना पक्ष रखा और कहा कि वे घटना के समय अपने आवास पर ही थे लेकिन वे मौका ए वारदात पर नहीं थे. उन्होंने कहा कि मामले में दो पक्ष सामने आ रहे हैं. वे चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो.
इसी पर स्वाति मालीवाल ने सीधे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. इससे बड़ी विडंबना क्या ही होगी. वे इसे नहीं मानतीं. स्वाति ने कहा कि कथनी और करनी एक समान होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- पटियाला में प्रधानमंत्री के दौरे से पहले लगाया गया अलगाववादी झंडा, पन्नू ने ली जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें- नॉर्वे, स्पेन और आयरलैंड ने फिलिस्तीन को देश के रूप में दी मान्यता, भड़के इजराइल ने उठाया ये बड़ा कदम
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट