नई दिल्ली: बुद्ध पूर्णिमा का पर्व आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जलतीर्थ मां गंगा के तटों पर लोग आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. अयोध्याधाम में भगवान रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक्स हैंडल पर लोगों को बुद्धपूर्णिमा की बधाई दी है.
भाजपा ने लिखा है, ”समस्त देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.” बिहार के गया में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इस अवसर पर सारनाथ के मूलगंध कुटी विहार मंदिर में श्रद्धालुओं और बौद्धों की भारी भीड़ जुटी है. अयोध्या में श्रद्धालुओं ने सरयू घाट पर पूजा-अर्चना की है. साथ ही राम मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है. वाराणसी में भी लोगों ने मां गंगा में पवित्र स्नान किया है. उत्तराखंड के हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है. अयोध्याधाम में श्रीराम मंदिर में ‘जय प्रसन्न हनुमान’ पाठ का आयोजन किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट