भारतीय वायुसेना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वायुसेना के IAF C-130J विमान ने पूर्वी क्षेत्र में एक उन्नत लैंडिंग ग्राउंड पर सफल लैंडिंग की. विशेष बात ये है कि विमान की लैंडिंग नाइट विजन गॉगल्स की सहायता से की गई. जो वायुसेना के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
भारतीय वायुसेना ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “एक और महत्वपूर्व उपलब्धि हासिल करते हुए, IAF C-130J विमान ने पूर्वी क्षेत्र में एक उन्नत लैंडिंग ग्राउंड पर नाइट विजन गॉगल्स की सहायता से सफल लैंडिंग की. IAF परिचालन पहुंच और रक्षा तैयारियों को बढ़ाकर देश की संप्रभुता की रक्षा करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए क्षमताओं का विस्तार करना जारी रखेगा.”
बता दें कि नाइट विजन गॉगल्स का इस्तेमाल से रात के घने अंधेरे में देखा जा सकता है. इसे एक रात्रि-दृष्टि उपकरण, रात्रि ऑप्टिकल/अवलोकन उपकरण या रात्रि-दृष्टि चश्में के रूप में भी जाना जाता है.
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय वायुसेना के विमान हर्क्यूलीज ‘सी-130जे’ ने कारगिल हवाई पट्टी पर पहली बार रात में लैंडिंग की थी. गौरतलब है कि कारगिल की यह हवाई पट्टी चारों ओर से पहड़ियों से घिरी है. ऐसे में यहां रात में लैंडिग एक महत्वपूर्ण उपलब्धि व वायुसेना का नया कीर्तिमान माना जा रहा है. रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार कारगिल में इस मिशन के दौरान टेरेन मास्किंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया.
दरअसल, टेरेन मास्किंग वह रणनीति होती है, जिसके अंतर्गत वायुसेना के विमान दुश्मन देश या सेना के रडार को चकमा देकर अपने लक्ष्य तक बिना किसी देरी के पहुंचते हैं.
कमेंट