लोकसभा चुनाव के बीच सेसेक्स और निफ्टी ने आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया है. सेसेक्स आज 75,007.20 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा तो वहीं निफ्टी 22,836.65 अंक के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.
आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ सपाट स्तर पर हुई थी. बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव के कारण कुछ देर के लिए शेयर बाजार लाल निशान में भी गया. लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से शेयर बाजार ने वापस हरे निशान में अपनी जगह बना ली.
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी और बीपीसीएल के शेयर 1.79 प्रतिशत से लेकर 1.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर सन फार्मास्युटिकल्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और ब्रिटानिया के शेयर 3.86 से लेकर 1.09 की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 32.47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 74,253.53 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में 74,158.35 अंक तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद खरीदारों ने बाजार में अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने हरे निशान में रिकवरी कर ली. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 269.04 अंक की मजबूती के साथ 74,490.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 16.30 अंक की तेजी के साथ 22,614.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही मुनाफावसूली की वजह से ये सूचकांक कुछ देर के लिए लाल निशान में गिर कर 22,577.45 अंक तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने दोबारा हरे निशान में अपनी जगह बना ली. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 81.20 अंक की बढ़त के साथ 22,679 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 267.75 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 74,221.06 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 68.75 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,597.80अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था.
कमेंट