सेसेक्स और निफ्टी ने आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया है. सेसेक्स आज 75,496 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा तो वहीं निफ्टी 22,991 के ऑल टाइम हाई के लेवल पर पहुंच गया. काफी दिनों से गिरावट के बाद आज शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल के दौरान 10 ऐसे शेयर रहे जो मार्केट के हीरो बनकर उभरे. इनमें अडानी के शेयर और रेलवे स्टाक्स भी शामिल रहे.
शेयर बाजार की इस तेजी के बीच सबसे अधिक उछाल दर्ज करने वाले शेयर में Cochin Shipyard है जो लगभग 16% की बढ़त के 1916 के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. इसके अलावा Shipping Corporation of India का शेयर लगभग 10% की उछाल के साथ 270 के लेवल पर पहुंच गया. तो वहीं रेलवे के शेयर भी रॉकेट बनते नजर आए. जहां IRFC 6% से बढ़कर 189 पर पहुंचा तो दूसरी ओर RVNL लगभग 9% की बढ़त के साथ 373 के स्तर पर पहुंच गया. यहीं नहीं अडानी के शेयर्स भी शानदार प्रदर्शन करते नजर आए. तो वहीं PNB Housing Finance का शेयर भी कमाल करता दिखा.
अडानी के शेयर Adani Enterprises लगभग 8% की उछाल के साथ 3,404 पर जा पहुंचा तो वहीं अंबानी की कंपनी Jio Financial Services में 5% का उछाल दर्ज किया और इसके साथ ये शेयर 372 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. इसके अलावा Mazgaon Dock Shipbuilders Ltd लगभग 9% उछलकर 3,199 तक पहुंचा वहीं Bharat Dynamics ने लगभग 8% की बढ़ोतरी के साथ 2,934 के लेवल पहुंच गया.
कमेंट